त्रिफला जल (TRIFLA WATER)
पेट के लिए रामबाण त्रिफला जल बनाने की विधि :-
त्रिफला चूर्ण खाने के साथ-साथ त्रिफला जल्द से सिर्फ होते रहने से अधिक सफलता मिलती है। त्रिफला चूर्ण बनाने के लिए हरड़, बहेड़ा और आंवला तीनों संभाग लेकर बारीक पीस लें ।रात्रि में एक मिट्टी के पात्र या कांच की गिलास में 200 ग्राम जल में 10 ग्राम यानी कि 2 बड़े चम्मच त्रिफला चूर्ण डालकर ढक्कन ढक कर रख दें । प्रातः इसे हाथ से मसलकर कपड़े से छान लें इस त्रिफला जल को नहाने से पूर्व बालों में मसलकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर स्नान कर ले।
महिलाएं सप्ताह में दो बार त्रिफला जल का बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं और इस त्रिफला जल को बालों की जड़ों में लगाकर इस बीच कपड़े धोने आदि का काम कर सकती हैं ध्यान रहे कि त्रिफला जल आंखों में सीधे ना लगे क्योंकि बालों के लिए बनाया गया यह त्रिफला जल्द तेज होता है आंखों के लिए बनाए हुए त्रिफला जल हल्का होता है।
आंखों के लिए रामबाण त्रिफला जल बनाने की विधि :-
यदि आंखों के लिए त्रिफला जल बनाना हो तो जौकुट यानी कि मोटा मोटा कूटा हुआ त्रिफला इस्तेमाल करें और रात्रि में 200 ग्राम पानी में 10 ग्राम जौकुट त्रिफला भिगोए और प्रातः इसे कपड़े से छानकर इस्तेमाल करें जहां त्रिफला जल से बाल धोने से सिर्फ स्वच्छ होकर बाल स्थाई रूप से काले रहते हैं वहां त्रिफला जल से आंखें धोने से आंखों की लाली, आंखों का दुखना, नेत्रों से पानी बहना आदि अनेक नेत्र रोग समूल नष्ट होते हैं।
इसके अतिरिक्त चर्म रोग जैसे दाद, खाज, खुजली आदि को त्रिफला जल से धोने और त्रिफला जल को पीने से अद्भुत लाभ होते देखा गया है।







0 comments:
Post a Comment